दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाला विधानसभा चुनाव अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। ताजा घटना में भाजपा सांसद के घर के पास बमों से हमला किया गया है।
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा नई बात नहीं है। इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। अब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच एक नए बवाल का बीज पड़ गया है।  बंगाल के उत्तरी चौबीस परगना जिले के जगदल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर से पास बम से ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस हमले में सांसद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से अर्जुन सिंह भाजपा के सांसद हैं। बमों से हमला उनके घर के नजदीक हुआ है। सांसद ने इस हमले के बारे में बताया कि बम से हमले लगभग दर्जन भर स्थानों पर किए गए हैं और पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तीन लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा तोड़ दिया गया। इस बारे में सियासत तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि हम इन हमलों की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और उससे सख्त कार्रवाई की डिमांड रखेंगे।