नई दिल्ली। अफगानिस्तान में काबुल स्थित कार्ते परवन ( Karte Parwan) गुरुद्वारे के गेट में बम विस्फोट हुआ है. विस्फोट में किसी प्रकार की जन-धन हानि की कोई आशंका नहीं जताई गई है. घटना के एक दिन पहले ही तालिबान ने देश से पलायन कर गए सिख और हिन्दुओं से देश में वापस लौट आने की अपील की थी.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां सुरक्षा के हालात बेहद खराब हो गए हैं. आम शहरियों के साथ हिंदुओं और सिखों ने पलायन शुरू कर दिया था. इस पर तालिबान के गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस समुदाय के नेताओं से मिलकर दावा किया कि देश में सुरक्षा की समस्या को हल कर लिया गया है. इसलिए हिंदुओं और सिख समुदाय के लोगों को वापस लौट आना चाहिए. तालिबान नेता की बात पर सिख और हिन्दू विचार कर पाते कि काबुल में मौजूद Karte Parwan गुरुद्वारे के मेन गेट के पास बम धमाका हो गया. इससे पहले गुरुद्वारे में 18 जून को बम धमाका हुआ था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक