Bomb Blast in Gaya: बिहार के गया में बम विस्फोट होने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना मंगलवार की शाम शेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले की है. जहां अचानक बम विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना में दो बच्चे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बम विस्फोट में दो बच्चे घायल
बता दें कि बम विस्फोट रमना मोहल्ले निवासी मंसूरी उर्फ जुमन मिस्त्री के घर पर हुआ है. घायल बच्चों की पहचान सुहैल युरैन (12) और आयान (13) के रूप में हुआ है. उधर घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.
परिजनों के मुताबिक दोनों बच्चों छत पर खेल रहे थे. इसी बीच बम विस्फोट हो गया. बम विस्फोट की खबर से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. बम किसने फेंका इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पाई है.
हमारे छत पर किसी ने फेंका बम- परिजन
जख्मी बच्चों की बहन ने बताया कि, धमाके की आवाज सुनकर हम लोग छत पर गए तो देखा कि दोनों भाई जख्मी हालत में पड़े हुए हैं. दोनों के शरीर से खून बह रहा था. तभी हम लोग जल्दी से उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर गए, जहां से दोनों को गया रेफर कर दिया गया है. उसने बताया कि, हमारे छत पर किसी ने बम फेंका था. हालांकि अब यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की बम छत पर था या किसी ने छत पर बम को फेंका था.
ये भी पढ़ें- महिलाओं को प्रेग्नेंट करो…और 10 लाख कमाओ, बिहार में मिल रहा अनोखा जॉब ऑफर, क्लाइंट के फंसते ही शुरू होता था असली खेल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें