मदरसे में हुए ब्लास्ट से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान के पेशावर की डार कॉलोनी में जोरदार विस्फोट हुआ है, पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, मदरसा के पास हुए इस विस्फोट में कम से कम 70 लोग घायल हो गए हैं, इसके अलावा 7 की मौत हो गई है, मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है,
डॉन से बातचीत में पेशावर के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SSP) मंसूर अमन ने बताया कि धमाके की वजह नहीं पता लग पायी है लेकिन शुरुआती जांच में इसके गैस एक्स्प्लोशन होने के सबूत नहीं मिले हैं. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया कि 70 से ज्यादा घायल लाए गए हैं जिनमें बच्चे अधिक हैं. कुछ बच्चों की हालत काफी गंभीर भी है.
https://twitter.com/i/status/1320985176386797572
बता दें कि बीते एक सप्ताह में ये पाकिस्तान में धमाके क दूसरी घटना है, हाल ही में पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ा धमाका हुआ था.
#Blast on Ring Road #Peshawar in a madrassa. More than 20 children injured. #Peshawar pic.twitter.com/IO4msAByp5
— GivetoLifeFoundation (@Givetolife_) October 27, 2020