Bomb blast threat in McDonald’s: दादर के मैकडोनाल्ड (McDonald’s) में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई। में कॉलर ने शनिवार की रात मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कंट्रोल रूम में कॉल करके बम धमाके की धमकी दी। धमकी के बाद मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कॉल करके स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मैकडोनाल्ड कैफे और उसके आस-पास के इलाके में जांच अभियान चला रही है।

500-500 की गड्डियों से भरा कमरा, कैश इतना कि गिनते-गिनते हो गई सुबह… जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान

पुलिस के मुताबिक कॉलर ने बताया कि दादर इलाके में स्थित मेकडोनल्ड में धमाका होगा। मुंबई पुलिस को फोन करने वाले शख्स ने बताया कि वो जिस समय बेस्ट की बस नंबर- 351 में यात्रा कर रहा था, उसी दौरान उसने दो लोगों को मैकडॉनल्ड को उड़ाने की बात करते सुना।

मुल्ला बनाने वाली दुकानें और चार शादियों का करोबार करेंगे बंदः सीएम सरमा बोले- यह हिंदुओं का भारत है, जो टकराएगा वह यमराज के घर पहुंच जाएगा

इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस पूरी रात बम की तलाश में जुटी रही। काफी जांच पड़ताल के बाद भी पुलिस को अभी तक संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली। मुंबई पुलिस  के बम निरोधी दस्ते को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का सर्च आपरेशन अभी जारी है।

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या

आते रहते हैं बम धमाके करने की कॉल

बता दें कि मुंबई में फर्जी धमकी भरे कॉल आते रहते हैं। इससे पहले 31 दिसंबर 2023 की रात को भी मुंबई शहर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया गया था। मुंबई पुलिस उस दिन भी पुलिस पूरे शहर में ब्लास्ट की सूचना से सकते में आ गई थी।

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी को झटका, मतदान से पहले इस AIMIM उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H