UP के कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया के आवास पर बम फेंके जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
तीन युवकों ने की बमबाजी
मनोज सिंह भदौरिया के मुताबिक, वह रात करीब 9:30 बजे अपने घर पहुंचे थे। कुछ ही देर बाद उनके घर के सामने सफेद रंग की ऑल्टो कार आकर रुकी। कार से तीन युवक उतरे, जिनमें से दो युवकों ने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे, जबकि तीसरे का चेहरा खुला हुआ था। इसके बाद अचानक बम फेंका गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि धमाके से दहशत का माहौल बन गया।
200 सीसीटीवी खंगाले, 2 आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम करीब 200 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगालते हुए कार तक पहुंची, जिसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



