नई दिल्ली. भारत को सट्टेबाज पर कार्रवाई करने के लिए एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ब्रिटेन का 50 वर्षीय नागरिक सुबह आईजीआई हवाई अड्डे पहुंचा, उसके साथ लंदन से अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम थी. उन्होंने बताया कि चावला को पूछताछ के लिए अपराध शाखा कार्यालय ले जाया जा सकता है.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की संलिप्तता वाले मैच फिक्सिंग मामले के एक प्रमुख आरोपी संजीव चावला को गुरुवार को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित किया गया. चावला पर साल 2000 में एक क्रिकेट मैच फिक्स करने का आरोप है. पिछले महीने यूके में हाईकोर्ट ने संजीव चावला की याचिका को खारिच करते हुए प्रत्यपर्ण का आदेश दिया था. सुनवाई के दौरान जस्टिस डेविड बीन और जस्टिस क्लाइव लुइस ने कहा था कि संजीव चावला की याचिका को अस्वीकार किया जाता है. भारत-इंग्लैंड प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे 28 दिनों के भीतर भारत भेजा जाए.
कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज के मुताबिक, चावला दिल्ली का एक बिजनसमैन था जो 1996 में बिजनस वीजा पर लंदन पहुंचा. 2000 में उसका भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया. 2005 में उसे यूके का पासपोर्ट मिल गया और वह अब ब्रिटिश नागरिक है. उसे फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के सामने भी पेश किया गया था.
दरअसल वर्ष 2000 में 16 फरवरी और 20 मार्च को खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच फिक्स करने के लिए दिल्ली पुलिस ने साउथ अफ्रीका टीम के कैप्टन रह चुके दिवंगत हैंसी क्रोनिए और पांच अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हर्शल गिब्स और निकी बोए के फिक्सिंग से जुड़े होने के पर्याप्त सबूत न मिलने पर उनका नाम चार्जशीट से हटा दिया गया था. इस संबंध में 2013 में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की थी.