रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना बेलगाम हो गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) काबू करने में नाकाम साबित होने लगा है. वैक्सीनेशन पर तेजी (vaccination) से जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में देशभर में आज से कोरोना की बूस्टर डोज (Corona booster dose) दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर (frontline worker) और 60+ कोमोरबिडिटी वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाएंगे. प्रदेश में इनकी संख्या 11 लाख 76 हजार है. प्रदेश के जिन केंद्रों में पहले से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जा रही है, उन्हीं केंद्रों में बूस्टर डोज लगाए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में टीकाकरण (vaccination in chhattisgarh) की बात की जाए, तो अब तक यहां 3 करोड़ 26 लाख 21 हजार 322 डोज लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 18 प्लस वर्ग के 1 करोड़ 96 लाख 51 हजार लोग हैं. इनमें से अब तक 98 फीसद लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है. प्रदेश में 1 करोड़ 92 लाख 14 हजार 487 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ में सेकेंड डोज लगाने वालों की संख्या 94 फीसदी, यानी 1 करोड़ 26 लाख 65 हजार 435 है. 15 से 18 आयु वर्ग के कुल प्रदेश में 16 लाख 39 हजार 811 बच्चे हैं. जिसमें से अब तक 45 फीसद यानी 7 लाख 41 हजार 400 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
बूस्टर डोज पहले किसे दिया जाएगा
- कोमोरबिडिटी 60+ (5 लाख 16 हजार)
- हेल्थ वर्करों की संख्या, 3 लाख 40 हजार
- फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 3 लाख 20 हजार
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक