सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. देश में कोरोना के केस हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. बढ़ती रफ्तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना का नया वेरिएंट अब तेजी से पांव पसार रहा है. हालांकि नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की थी. प्रदेश में आज से लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है. हालांकि इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसके बाद ही बूस्टर डोज लगाया जा सकेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है.
बता दें कि बूस्टर डोज पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगेगा. हालांकि बूस्टर डोज लगवाने के लिए अलग से पंजीयन करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
जानकारी के अनुसार बूस्टर डोज उन्हीं लोगों को लगेगी जिनको दोनों डोज लगने के बाद 9 महीने बीत चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में 22.60 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने का अनुमान लगाया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक