Border Gavaskar Trophy, Sachin Tendulkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर माहौल बन चुका है. पर्थ में पहला टेस्ट होना है. इससे पहले हम आपके लिए इस सीरीज के असली किंग के बारे में बता रहे हैं.
Border Gavaskar Trophy, Sachin Tendulkar: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इसमें अब सिर्फ 1 दिन का वक्त बचा है. पूरी दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT की हो रही है. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया और नंबर-2 इंडिया आमने-सामने होंगी. 1996 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हुआ था तब से लेकर अब तक कई दिग्गजों ने इसमें जलवा दिखाया.
हम इस आर्टिकल में आपको इस सीरीज के रियल किंग के बारे में बता रहे हैं, जिसने बल्ले से सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया और रिकॉर्ड की बारिश की. ये कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा फिफ्टी शामिल हैं.
3 प्वाइंट में समझिए कैसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रियल किंग हैं सचिन तेंदुलकर?
- 1. टीम इंडिया के दिग्गज बैटर सचिन तेंदुलकर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 3,262 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि वो BGT में 3,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
- 2. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पोंटिंग 2,555 रन बनाकर टॉप पर हैं, लेकिन वो सचिन से पीछे हैं. वहीं एक्टिव प्लेयर्स में चेतेश्वर पुजारा के नाम सबसे ज्यादा 2,033 रन हैं. हालांकि पुजारा भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
- 3. BGT में सचिन के नाम सबसे ज्यादा 9 शतक हैं. उनके बाद विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ के नाम 8-8 शतक हैं. सबसे ज्यादा 16 फिफ्टी भी सचिन ने लगाई हैं.
Border Gavaskar Trophy के टॉप 5 बैटर
- सचिन तेंदुलकर- 34 मैचों में 3262 रन.
- रिकी पोंटिंग- 29 मैचों में 2555 रन.
- वीवीएस लक्ष्मण- 29 मैचों में 2423 रन.
- राहुल द्रविड़- 32 मैचों में 2143 रन.
- माइकल क्लार्क- 22 मैचों में 2049 रन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक