राजनांदगांव- विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारी के सिलसिले में आज दुर्ग संभाग के आईजी जीपी सिंह ने बॉर्डर मीटिंग ली, जिसमें छ0ग0, म0प्र0 और महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी शामिल हुए.यह बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय,राजनांदगांव में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए आईजी जी पी सिंह ने सभी सीमावर्ती राज्य एवं जिले के अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में तथा सरहदी क्षेत्रों में नक्सलियों पर अंकुश लगाने हेतु संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने के संबंध में निर्देश दिए. चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों एवं मतदान दल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. नक्सल संवेदनशील थाना क्षेत्रों में आम जनता से मधुर संबंध स्थापित करने हेतु सिविक एक्शन प्लान को क्रियान्वित करने बाबत निर्देशित किया गया.

सरहदी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय स्थापित कर प्राप्त आसूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित रूप से करते हुए प्रभावी नक्सल अभियान की रणनीति तैयार करें. समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शराब तस्करी एवं अवैध शराब विक्रय को पूर्णतः प्रतिबंधित करें.

के.पी. वेंकटेश्वर राव, पुलिस महानिरीक्षक, बालाघाट, द्वारा विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु बालाघाट रेंज से भी बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. साथ ही पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग द्वारा दिए गए निर्देशों का समर्थन करते हुए उनका पालन करने बाबत निर्देश उनके द्वारा दिया गया.कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं संदेश जैन,अति. पुलिस अधीक्षक, बालाघाट द्वारा उनके जिलों में प्रस्तावित नये कैम्पों को शीघ्र प्रारंभ करने के संबंध में आईजी से चर्चा की गई. जिला राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, गढ़चिरौली, मंडला, बालाघाट, गोंदिया, के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों के फोकस एरिया में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाने के संबंध में चर्चा की गई. विधानसभा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग, शराब तस्करी को रोकने हेतु नाकेबंदी एवं बॉर्डर सीलिंग कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई.

भीमसिंह, कलेक्टर, राजनांदगांव द्वारा मीटिंग में उपस्थित अधिकारीगणों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय एवं बाहर से आने वाले बल हेतु आवश्यक साधन एवं संसाधन उनके द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में के.पी. वेंकटेश्वर राव, पुलिस महानिरीक्षक, बालाघाट, भीमसिंह, कलेक्टर जिला राजनांदगांव, कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक, जिला राजनांदगांव, आई.के.इलेसेला, पुलिस अधीक्षक, जिला बालोद, डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक, जिला कबीरधाम, राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव, डॉ.हरिबालाजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), वाय.पी.सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्स.ऑपरेशन, राजनांदगांव, लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डोंगरगढ़, महेश्वर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम, श्री संदेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स. बालाघाट, श्री संदीप अटोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कैम्प देवरी, जिला गोंदिया एवं सरहदी थाना क्षेत्रों के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित हुए । साथ ही इस मीटिंग में आई.टी.बी.पी. के पी.बी.जे. थापा, टू.आई.सी. 44वीं वाहिनी, मोहला, प्रदीप नेगी, टू.आई.सी. 38वीं वाहिनी, छुरिया, नीरज ठाकुर, टू.आई.सी. 40वीं वाहिनी, डोंगरगढ़, चंदन मिश्रा, डीसी ऑप्स. सेक्टर उपस्थित हुए .