रवि शुक्ला, मुंगेली. जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के एसपी पारुल माथुर को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी होने कि शिकायत मिल रही थी. इसी के मद्देनजर पुलिस एसपी के निर्देश पर टीम तैयार कर नजर रखा जा रहा था.
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नारायणपुर गांव के पास क्राइमब्रांच टीम और फास्टरपुर पुलिस के द्वारा घेराबंदी किया गया और सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन को रोककर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन की जांच शुरू की जिसमें उन्हें शराब के बोरियों में भरे 73 पेटी देशी शराब मिले.
जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस शराब की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए बताई है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि ये शराब मध्यप्रदेश का है और दोनों आरोपियों में से एक आरोपी सुखेन मध्यप्रदेश के सतना का रहना वाला है जबकि एक अन्य आरोपी रमेश बिहार का रहने वाला है. बहरहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ में जुटी है.