नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों काफी तेज गर्मी देखने को मिल रही है. हालत यह है कि दोपहर में लोग घर के बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं. ऐसे में इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पानी की तलाश करते हैं और उसके लिए इन दिनों मिट्टी के मटके-कैंपर और मिट्टी की बॉटल्स की डिमांड काफी बढ़ गई है.

बता दें कि यह मटके आपको रायपुर की जीई रोड और आमापारा चौक के आसपास देखने को मिलेंगे. गर्मी से राहत पाने लोग इन्हें लेते भी नजर आ रहे है. खासकर कामकाजी लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इन मटकों का मूल्य 100 से 700 रुपये तक हैं. लल्लुराम डॉट कॉम से बातचीत के दौरान एक मटका व्यापारी ने बताया कि यह मटके रायपुर में पहली बार देखे जा रहे हैं. इससे पहले जो मटके और सुराही हुआ करती थी वह सामान्य मटके की तरह होती थी. उनमें केवल नल फिट कर दिया जाता था, लेकिन अभी जो मटके हैं उनमें मिट्टी की बोतल, मिट्टी की सुराही और कैंपर भी है. इस तरह की डिजाइन को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग मटके लेने आ रहे है.

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं मिट्टी के बर्तन

देखा जाए तो ज्यादातर लोग गर्मी के समय में पानी पीने के लिए मिट्टी के ही बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं. खासकर मिट्टी के घड़े, सुराही, मिट्टी का बॉटल लोग घरों पर ले जाते हैं. उसकी एक वजह यह भी है कि फ्रिज का पानी डायरेक्ट पीने से नुकसान करता है. सर्दी-खांसी जुकाम होने की संभावना बनी रहती है. सर्द गर्म होने की संभावना बनी रहती है, लेकिन मिट्टी के मटके में जो पानी ठंडा होता है. उसका टेंपरेचर नार्मल होता है. इतना होता है कि आपके शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. इसके अलावा जानकार ये भी बताते हैं की मिट्टी के बर्तन में जो पानी रखा होता है, वो सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसलिए मिट्टी के बर्तनों की डिमांड अक्सर बनी रहती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H