शब्बीर अहमद,भोपाल। हुंडई पाकिस्तान के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से 5 फरवरी को एक विवादित पोस्ट किया था. इस पोस्ट में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया. जिसके बाद वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  #BoycotHyundai ट्रेंड करने के बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ. अब हुंडई कार के बॉयकॉट का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समर्थन  किया है.

पुलिस की सह पर क्राइम: पुलिसकर्मियों की मदद से तस्कर स्मैक की करता था सप्लाई, खुलासे के बाद 2 ASI और 1 हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हुंडई ने जो किया वो आपत्तिजनक है. कंपनी को खेद व्यक्त करना चाहिए, नहीं तो हुंडई का बायकॉट होना चाहिए. कार बेचने के लिए हुंडई को अपनी कारगुजारी पर खेद व्यक्त करना चाहिए, वरना भारत की जनता जब मन बना लेती है, तो फिर सामान नहीं खरीदती हैं.

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

बता दें कि इस हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल में लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें. इस पोस्ट में इसके साथ #HyundaiPakistan और #KashmirSolidarityDay हैशटैग भी डाला गया था.

गंदे पापा की गंदी करतूत: पिता अपनी ही 14 और 16 वर्षीय बेटियों से करता था दुष्कर्म, दादी ने दरिंदे को भेजवाया जेल

आलोचना होने के बाद हुंडई ने सफाई भी दी. कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर सफाई तो दी पर कही भी Hyundai Pakistan नाम के ट्विटर अकाउंट का जिक्र तक नहीं किया. कश्मीर विवाद को लेकर माफी भी नहीं मांगी गई.

सांसद को भेजी अश्लील तस्वीरें: प्रज्ञा ठाकुर के मोबाइल पर 2 नंबरों से सेंड किए गए आपत्तिजनक फोटो, FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus