दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक दरिंदे पिता ने अपनी दो सगी नाबालिग बेटियों को हवस का शिकार बनाया है. जिससे पिता और बेटी का रिश्ता भी तार तार हो गया. नाबालिग गूंगी बेटी और दूसरी बेटी ने दुष्कर्म की जानकारी अपने दादी को दी, तब मामले का खुलासा हुआ. दादी ने जब दोनों की बात सुनी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

पूरा मामला बंडा शाहगढ़ तहसील के बरायठा थाना क्षेत्र का है. दादी ने अपनी नाबालिग पोतियों की जिंदगी बचाने के लिए लुकछिप कर पुलिस को बताया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 14 और 16 वर्षीय नाबालिग बेटियों का शुक्रवार को मेडिकल परीक्षण कराया. फरयादी दादी की शिकायत मामला दर्ज किया उसके बाद दरिंदे पिता को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पिट गया प्रेमी: घर में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था आशिक, परिजनों और दिव्यांग ने हाथ-पैर बांधकर डंडे से की पिटाई

बरायठा थाना प्रभारी धन्नु सिह से मिली जानकारी अनुसार फरयादी दादी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पांच लड़के है. जिसमें से बड़े लड़के की मौत हो गई, बाकी चार में से तीन बाहर मजदूरी करते है. छोटा लड़का उसके साथ रहता है. जिसकी पत्नी 4 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी. जिसका कोई पता नहीं है, उसके 4 बच्चे है. जिसमें 3 लड़की और 1 लड़का है. सबसे बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है. दो लड़की और छोटा लड़का दादी और अपने पिता के साथ रहते हैं.

मप्र में जन्मी लता मंगेशकर का निधन: CM शिवराज, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा ?

दादी ने बताया कि मेरे छोटे लड़के की 16 वर्षीय मजली बेटी कम बोलती है. इशारे से बात करती है. उसके इशारे दादी समझ लेती है. उसने शुक्रवार की सुबह इशारे में बताया कि पापा ने उसके साथ रात में गलत काम किया है. उसकी बात सुनकर 14 वर्षीय छोटी लड़की ने भी पापा के कृत्य को दादी के सामने उजागर कर दिया. दोनों बेटियों ने बताया कि पापा के डर से वह कुछ नहीं कहती थी. रात में आकर दुष्कर्म करते थे. पुलिस ने दादी की शिकायत पर दरिंदे पिता पर दुष्कर्म सहित पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

वाह रे सिस्टम! एक साल बाद मुर्दे को मिला न्याय, दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने पर व्यक्ति ने कर ली थी आत्महत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus