
दिलशाद अहमद, सूरजपुर. नगर पालिका सूरजपुर के अध्यक्ष, पार्षद शपथ ग्रहण को लेकर खिंचतान जारी है. कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. नगर पालिका सीएमओ सत्ता के दबाव में आकर काम कर रहे हैं और तीन अलग-अलग आमंत्रण पत्र छपवाकर बांट रहे हैं. कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि कांग्रेसी नेताओं का नाम कार्ड में सबसे नीचे रखा गया है. इसके चलते शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे. अगल से शपथ लेंगे.

कांग्रेस पार्षद प्रशांत साहू का कहना है कि सीएमओ ने तीनों कार्ड में अलग-अलग तरह से नाम छपवाया है, जिससे नाराज होकर कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षदों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. कल होने वाले कार्यक्रम से सभी कांग्रेस पार्षद दूर रहेंगे और अलग से शपथ लेंगे. नाराज कांग्रेसियों ने शपथ ग्रहण में शामिल होने से इंकार करते हुए अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षदों का अलग से शपथ ग्रहण कार्यक्रम करने की तैयारी में जुट गई है. बता दें कि सूरजपुर नगर पालिका में कुल 18 पार्षद हैं. इनमें 8 बीजेपी, 6 कांग्रेस और 4 निर्दलीय पार्षद हैं. नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें