Delhi: दिल्ली में लिव-इन में रह रहे बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. मणिपुर से आए लहेंग और जंगमिंथ के बीच शक की दरार ने सब कुछ तबाह कर दिया. हत्या से पहले दोनों ने घर में दोस्तों के साथ पार्टी भी की. पार्टी खत्म होने के बाद जंगमिंथ ने बेवफाई के शक में लहेंग की बड़ी बेरहमी से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई.

संविधान संशोधन सुप्रीम कोर्ट करेगा तो सदन किसलिए हैं? विधेयक को लेकर समय सीमा तय करने पर बोले केरल के राज्यपाल

मिली जानकारी के मुताबिक मणिपुर के रहने वाले 27 वर्षीय लहेंग जनेंग और जगमिनथांग उर्फ जंगमिंथ की कहानी दोस्ती से शुरू हुई थी. इस बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और पिछले एक साल से मुनिरका में लिव-इन में रह रहे थे. शुरुआत सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन प्यार के बीच शक की दीवार खड़ी हो गई.

NIA कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट से भेजी चिट्ठी, दो नक्सल नेताओं का जिक्र कर लिखी ये बात

लहेंग पर जंगमिंथ को किसी और के साथ रिश्ते का शक होने लगा. दोनों छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे और एक रात ये शक इतना बढ़ गया कि उसने प्यार को मौत की नींद सुला दिया. बीतें 7 अप्रैल की रात को लहेंग के तीन दोस्त-कपगौलाल, नेमनेथेम और किमनेथेम – उनके घर पार्टी के लिए आए. लहेंग के दोस्तों ने बताया कि जंगमिथ ने उस पर चीट करने का इल्जाम लगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया.

‘वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो आंखें निकाल लेंगे और…,’ बंगाल में जारी हिंसा के बीच TMC सांसद ने दिया भड़काऊ बयान

पार्टी के बाद की मारपीट

लहेंग के दोस्तों ने बताया कि उसने लहेंग पर चीट करने का इल्जाम लगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया. इस बीच मामला बढ़ता देख दोस्तों ने दोनों को समझाया और रात को अपने घर चले गए. जंगमिंथ और लहेंग के बीच पार्टी खत्म होने के बाद फिर झगड़ा हुआ.

FITJEE Controversy: विवादों के बीच फिर शुरू हुआ FITJEE नोएडा सेंटर, कोचिंग के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभिभावक बोले- हमें हमारा पैसा वापस चाहिए

इस दौरान शक की वजह से जंगमिंथ ने लहेंग के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की कि वो बेहोश हो गई. सुबह जब दोस्त लहेंग से मिलने आए, घर की नजारा देखकर दंग रह गए. जख्मी हालत में लहेंग जमीन पर पड़ी थी. उसकी नाक और मुंह से खून बह रहा था. उसके दोस्तों ने तुरंत पुलिस को खबर की. पुलिस ने लहेंग को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

‘हम बिहार के लोगों को आमंत्रण देने आए हैं…’, गुजरात में बसे बिहारियों से बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, लालू-राबड़ी का जिक्र कर पुराने दिनों की दिलाई याद

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को 8 अप्रैल 2025 को उन्हें मुनिरका में एक मकान की 5वीं मंजिल पर युवती के बेहोश होने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लहेंग को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जांच में पता चला कि जंगमिंथ ने शक के चलते लहेंग के साथ मारपीट की थी. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की बहुत कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में उसने गुनाह कबूल कर लिया.

‘धीरेंद्र शास्त्री BJP के हिंदुत्व ब्रांड एंबेसडर…,’ सामना में बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर निशाना, लिखा- कुछ लोग चाहते नरसंहार हो

जंगमिथ ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी महिला दोस्त उसको चीट कर रही है और इसी बात को लेकर पहले काफी झगड़ा हुआ, फिर उसी दौरान मारपीट किया जिसमें उसकी जान चली गयी. दिल्ली पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जंगमिंथ को गिरफ्तार कर लिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m