CRIME NEWS: होली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ युवकों ने हुडदंग मचाते हुए एक मुस्लिम परिवार को जबरन रोक लिया. उसके बाद लड़कों ने परिवार पर रंग डाल दिया. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तीन बाल अपचारी सहित चार युवकों को पकड़ लिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार,पूरा मामला बिजनौर के धामपुर का है. जहां कुछ युवा होली के नाम पर हुड़दंग करते नजर आए. बाइक पर सवार एक मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाला. कई पानी परिवार पर पानी भी डाला. महिला ने विरोध भी किया, इसके बावजूद हुड़दंगियों नेस जबरन रंग लगा दिया.
वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिवार से अभद्रता करने वाले तीन बाल अपचारियों सहित चार लोगों को पकड़ लिया. पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जबरन रंग डालने और अभद्रता करने का केस दर्ज कर लिया. एसपी नीरज जादौन ने मामले की जांच और कार्रवाई के लिए धामपुर सीओ सर्वम सिंह को निर्देश दिए थे. एसपी ने निर्देशों में कहा था कि जबरन रंग लगाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें .
देखें वीडियो-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें