नई दिल्ली। झारखंड में एक बेहद ही चौंकाने वाला आयोजन किया गया. चौंकाने वाला इस लिहाज से कि इस तरह के आयोजन केवल विदेशी जमीनों पर ही सुनने को मिलते थे. राज्य के पाकुड़ जिले में हर साल की तरह होने वाले मेले में इस बार चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और आयोजन करवाया झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक साईमन मरांडी ने.

प्रतियोगिता में 18 आदिवासी जोड़े शामिल हुए. जिन्होंने वहां मौजूद हजारों लोगों के सामने अपने प्यार का इजहार किया और एक दूसरे का चुंबन लिया. प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा समय तक चुंबन लेने वालों को विजेता घोषित किया गया. जिसमें तीन जोड़ों ने बाकी के जोड़ों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा समय तक चुंबन करते रहे.

देश में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई थी. भाजपा ने इस आयोजन की निंदा की है उन्होंने मरांडी पर युवा पीढ़ी को बहकाने का आरोप लगाया है.