पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. दन्तेवाड़ा के जावंगा बीपीओ कॉल सेंटर में वेस्टेज कंपनी और अन्य दो कम्पनियों ने 4 महीने से काम पर लगे कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है. जिस नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को पहले तो बीपीओ कॉल सेंटर के सामने जमकर प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया, फिर बीपीओ की एक युवती ने मैनेजमेंट के अरिदमन शुक्ला पर छेड़खानी करने का गम्भीर आरोप लगाया है.

सभी कर्मचारी आज बीपीओ के सामने एनएच 63 मुख्यमार्ग पर धरने पर बैठे हुए है. इन युवाओं को 8000 रुपए महीने के हिसाब से देने की बात थी, 150 युवा वेस्टर्न कम्पनी में कार्यरत है. बाकि युवा अन्य दो कंपनियां में कार्यरत है. इस तरह से 3 निजी कंपनी बीपीओ काल सेंटर में काम रही है. तीनों में लगे युवाओं का मैनेजमेंट के खिलाफ एक जैसे ही आरोप है. युवा अब अपने भविष्य को लेकर चिंता जता रहे है, तो मैनजमेंट मीडिया के सामने आने आने पर नुकसान की बात बताकर समझा रहे है, जबकि इन दोनों कंपनी ने युवाओं को नौकरी देने का वादा भी किया था.

सरकार बदलते ही बीपीओ में बस्तर के युवा का सुनहरा सपना चकनाचूर हो गया है. मामले में दन्तेवाड़ा कलेक्टर निजी कंपनियों से जानकारी मांगकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.