कुंदन कुमार, पटना. बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन ने 70वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल को खत्म होगी. बीपीएससी ने इसको लेकर आज अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्य परीक्षा के लिए 21 फरवरी से लेकर 17 मार्च 2025 तक अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जाएगा.

पेपर रद्द कराने को लेकर धरने पर हैं अभ्यर्थी

आपको बता दें की बीपीएससी के 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर अभी भी सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी गर्दनी बाग धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. अभ्यर्थियों के साथ लगातार खान सर समेत पटना के कई बड़े कोचिंग संचालक भी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन ने मुख्य परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की अभ्यर्थी अब अगला कदम क्या उठाते हैं?

खान सर ने नीतीश सरकार को दी थी चुनौती

बता दें कि खान सर ने कल अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि, सीएम नीतीश कुमार तक यह बात पहुंच चुकी है और वे जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि, अगर यह सरकार दोबारा परीक्षा नहीं लेगी तो आने वाली दूसरी सरकार लेगी. हमारे पास परीक्षा में हुई धांधली का पूरा सबूत है.

ये भी पढ़ें- खान सर ने नीतीश सरकार को दी खुली चुनौती, कहा- दोबारा लेनी होगी परीक्षा, आप नहीं लेंगे तो दूसरी सरकार लेगी, हमें सबकुछ पता…