कुंदन कुमार, पटना. BPSC Candidates Protest: जन स्वराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद को आयोजन करने की बात कही थी. वहीं, प्रशासन ने एक पत्र जारी करते हुए इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया था. बावजूद इसके सैकड़ो की संख्या में छात्र पटना के गांधी मैदान में पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों अपनी हाथों में बड़ी-बड़ी तख्तियां लिए हुए हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि, ‘पेपर लीक से मुक्ति दो’.

गांधी मैदान पहुंची जिला प्रशासन की टीम

वहीं, दूसरी ओर गांधी मैदान के अंदर ही जिला प्रशासन की भी टीम पहुंच गई है, जो प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से लगातार यह कह रही है कि, इस क्षेत्र में किसी भी तरह का प्रदर्शन करने का अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दिया है. आप लोग अपने-अपने घर को जाए. प्रशासन लगातार छात्रों से अनुरोध कर रहा है कि वह यहां पर प्रदर्शन नहीं करें.

हालांकि इन सब के बावजूद लगातार छात्र पटना के विभिन्न जगह से गांधी मैदान पहुंच रहे हैं. लगातार छात्रों का भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं, गांधी मैदान के अंदर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.

पीके ने गांधी मैदान को बताया सार्वजनिक जगह

वहीं, इन सभी मुद्दों पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “हम प्रदर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं. वहां छात्र बैठे हैं, हम उनसे मिलने जा रहे है. गांधी मैदान सार्वजनिक जगह है. वहां रोज लोग जाते हैं. बच्चों के पास कोई जगह नहीं है, तो वे सार्वजनिक जगह ही जाएंगे. छात्र केवल बात करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ हुआ धोखा! ऐन मौके पर खराब हुआ हेलीकॉप्टर, सड़क मार्ग से पटना के लिए निकले मंत्री और उप मुख्यमंत्री