कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी ने टीआरई 3 के माध्यमिक वर्ग और उच्च माध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया है. 6वीं से 12वीं तक का रिजल्ट बीपीएससी के वेबसाइट पर उपलब्ध है. इससे पहले टीजीटी और पीजीटी दोनों वर्गों को अपडेट वैकेंसी रोस्टर जारी हो चुकी है. 11वीं और 12वीं में कुल 12,453 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जो निर्धारित पद से 12358 कम है. 

12,358 पद रह गया खाली

इन दोनों कक्षाओं के लिए कुल पद 24,811 थे. एससी-एसटी कल्याण विभाग में 11वीं और 12वीं 369 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन 211 अभ्यर्थी ही पास हो पाए थे. कुल मिलाकर देखें, तो टीआरई 3 का रिजल्ट जो जारी हुआ है. 11वीं और 12वीं के लिए सिर्फ 12,453 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि इन दोनों कक्षाओं के लिए कुल रिक्त पद 24,811 थे. यानी अभी भी 11वीं और 12वीं के शिक्षक का 12,358 पद बचा हुआ है, अब बीपीएससी इन पद को कैसे भरेगी. यह आने वाला समय बताएगा. फिलहाल बीपीएससी ने टीआरई 3 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अंधेरे में दो दिल मिल रहे थे मगर चुपके-चुपके! फिर अचानक आया ये ट्विस्ट