बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के बैठक में सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उठाया चारो पीठ में  शंकराचार्य की नियुक्ति मे आरक्षण लागू करने का मुद्दा, उन्होंने कहां शुरू से लेकर आज तक सभी पीठ में जितने भी शंकराचार्य हुये सभी ब्राह्मण ही हुये, क्या शंकराचार्य किसी और समुदाय का नहीं हो सकता ? युगो युगो से एक ही समुदाय के लिए ये आरक्षण क्यों ? उनका सीधा निशाना अभी तक के सभी पीठो पर ब्राह्मण समाज से शकराचार्य के नियुक्ति पर था, उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण ख़त्म करना चाहती है, लेकिन हमारी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी, लालू के इस मांग पर सोशल मीडिया में बहस शुरू हो गयी है, सोशल मीडिया पर लोगो का लालू के इस मुद्दे को कही समर्थन मिल रहा है तो कही आरक्षण को लेकर जम कर खिचाई भी हो रही है.