अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा निकाय चुनावों में परिणामों की समीक्षा कर रहे हैं. हर सीट पर निकाय बार हार-जीत को लेकर मंथन चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये परिणाम हमारे लिए एक अलार्म की तरह है. अध्यक्ष होने के नाते मेरा कॉन्फिडेंस लेवल काफ़ी ज़्यादा बढ़ा है. बीजेपी में ज़िम्मेदारियां सामूहिक है. ये राजनीति है. प्लस माइनस होता है. कांग्रेस को तो गलती से सीट मिली है. गलती से इनकी सरकार बन गई थी. हमने पार्षदों और परिषदों को जीता है. हम खुद की कमियों को ज़रूर पता करेंगे.
बीजेपी में त्रिदेव प्लान ने किया कमाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगे कहा कि हमारा वोट बैंक 51 प्रतिशत से ज़्यादा हो गया है. हमारे त्रिदेव ने ही सबसे ज़्यादा कमाल किया है. वो हमारे मिस्टर इंडिया है. किसी की नज़र में आए बिना ही उन्होंने हमें जीत हासिल करवाई है. वो हीरो है उन्हीं की वजह से आज छोटी से छोटी जगहों पर बीजेपी का झंडा लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि अब वीडी शर्मा ख़ुद किसी नगर परिषद गांव में जाकर प्रचार नहीं कर सकता है. वहां पर ये हमारे त्रिदेव ने ही इतिहास रचा है. जो लोग हमारे त्रिदेव प्लान को फ़ैल होने का इल्ज़ाम लगा रहे हैं, वो पहले ख़ुद अपनी समीक्षा करें.
विधायकों से पूछा जाएगा आपकी विधानसभा में क्यों हुई हार- कांग्रेस
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह ने कहा कि विधायकों को कमलनाथ जी के स्पष्ट निर्देश थे. विधानसभा क्षेत्र में हार के लिए विधायक जिम्मेदार होंगे. विधायकों से ही हार की रिपोर्ट ली जाएगी. रिपोर्ट के साथ ही विधायक भोपाल आएं. अब 2023 की तैयारी में जुटना है. विधायकों से पूछा जाएगा कि आपकी विधानसभा में क्यों हार हुई है. बता दें कि एमपी की 16 नगर निगम में से बीजेपी 9, कांग्रेस 5, आप 1 और 1 निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है.
कहां कौन बना महापौर ?
कटनी नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी (बीजेपी बागी) प्रीति सूरी 5287 वोट से जीत गईं हैं. कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल और बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को हार का सामना करना पड़ा है.
रतलाम नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल 8608 वोट से जीत गए हैं. कांग्रेस मयंक जाट को हार का सामना करना पड़ा है.
देवास नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल 45 हजार 864 वोट से जीत गईं हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विनोदिनी रमेश व्यास हार गईं हैं.
रीवा नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 10228 वोट जीत हुई है. बीजेपी प्रबोध व्यास को हार मिली है. यहां 23 साल बाद कांग्रेस की नगर सरकार बनी है.
मुरैना नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा राजेन्द्र सोलंकी करीब 16 हजार वोट से जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मुकेश मीना जाटव को हारी हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ मुरैना भी ढह गया.
उज्जैन, सतना और इंदौर से कांग्रेस के तीनों वर्तमान विधायक को बनाया गया था. जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय शुक्ला, कांग्रेस के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा और कांग्रेस के वर्तमान विधायक और महापौर प्रत्याशी महेश परमार हार गए.
बुरहानपुर नगर निगम से बीजेपी ने महापौर में जीत का खाता खोला है. बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल 538 वोटों से जीत दर्ज की हैं.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी अहाके 3547 वोट से जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी आनंत धुर्वे हार गए.
सतना नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24816 हजार वोट से जीते हैं. यहां कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ खुशवाहा हार गए हैं.
उज्जैन नगर निगम भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल 930 वोटों से जीत गए हैं. वर्तमान कांग्रेस विधायक महेश परमार को हार मिली है.
सागर नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी 12665 वोट से जीत गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन हार गईं.
खंडवा नगर निगम में बीजेपी महापौर प्रत्याशी अमृता यादव ने 19 हजार 763 वोट से जीत दर्ज की है.
सिंगरौली नगर निगम में आप (आम आदमी पार्टी) प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने बाजी मारी है. 9149 मतों से जीत हासिल की है.
जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 44225 हजार वोट से जीत गए हैं.
इंदौर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को 1,33,992 वोटों से हरा दिया है.
ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार ने 28805 मतों से बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा को शिकस्त दी है.
भोपाल नगर निगम में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल को 98,800 मतों से पराजित किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक