रोहित कश्यप, मुंगेली. नशा मुक्ति अभियान को लेकर बिलासपुर निवासी युवक ब्रजराज रजक छत्तीसगढ़ के सभी जिले में साइकल से भ्रमण कर नशामुक्ति जीवन जीने का संदेश दे रहे हैं. इस दौरान दो महीने में 2 हजार किलोमीटर से ज्यादा सफर तय कर ब्रजराज मुंगेली पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर परिसर पहुंचकर कलेक्टर राहुल देव से सौजन्य मुलाकात की. कलेक्टर देव ने ब्रजराज रजक के काम की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी.
ब्रजराज समाज सेवक के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं. जिसके माध्यम से वेलोगों को जागरूक करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती नशाखोरी को देखते हुए स्वयं से यह अभियान लगभग 3 सालों से चला रहा हैं. जिसके अंतर्गत गांव, स्कूल, काॅलेज सहित अनेक जगह जाकर युवाओं को जागरूक करता हैं. नशा मुक्ति संदेश को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में साइकल यात्रा करते हुए लगभग 63 दिन हो रहा है. यात्रा की शुरूआत बिलासपुर होते हुए सरगुजा, रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग होते हुए मुंगेली जिला पहुंचा. ब्रजराज रजक ने यात्रा के दौरान कई परेशानियों का सामना भी किया. उन्होंने कहा कि यात्रा में भूखा प्यासा जंगलों में रुका, दुर्घटना भी हुई लेकिन यात्रा नहीं रुकी.
उन्होंने बताया कि आज हमारे समाज में ऐसी कई घटना देखने को मिलती हैं जो चिंतनीय और गंभीरता का विषय बनी हुई हैं. ब्रजराज ने बताया कि पूरे परिवार को छोड़कर बिना किसी स्वार्थ के यात्रा कर रहे हैं. बृजराज रजक ने बताया कि सीजी टूरिस्ट गाईड के नाम से यूट्यूब चेनल है, जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा सदस्य भी जुड़े हुए हैं. इसमें विशेष रूप से दुर्गेश कुमार साकत, माइकल जैक्सन फूलचंद और 9 वर्ष की बच्ची राजेश्वरी को यू ट्यूब के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में विशेष भूमिका रही. वहीं यूट्यूब से मिलने वाली राशि से ही कई गरीब बच्चों की इलाज के लिए मदद भी की है. कोरोनाकाल में ढाई सौ परिवार को राशन वितरण और रायपुर तक हॉस्पिटल में सेवा की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक