दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले के जरुवाखेड़ा रेलवे गेट नंबर- 11 पर ब्रेक फेल पिकअप अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक को तोड़ते हुए मालगाड़ी से जा टकराई। घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गए।

इसे भी पढ़ेः 15 साल बाद मिला न्यायः डकैती और हत्या को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को उम्र कैद की सजा, तीन-तीन हजार रुपए का अर्थदंड भी, जानिए क्या है पूरा मामला 

पिकअप वाहन के चालक रमेश यादव निवासी ललितपुर ने बताया कि सागर के ठेकेदार चंदन सोनी के यहा से पानी की टंकी निर्माण कार्य के पाइप लेकर जा रहे थे। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर ब्रेक फेल हो गया और रेलवे गेट तोड़ते हुए माल गाड़ी से जा टकराई। घटना में चालक और गेटमैन दोनों बाल-बाल बच गए। पिकअप में भरे पाईप सीधे सीमेंट की दीवार को तोड़ते हुए कमरे के अंदर तक पहुंच गए।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: हेल्थ ऑफिसर ने 10 हजार घूस मांगा, सहयोगी गिरफ्तार, अब लोकायुक्त स्वास्थ्य ऑफिसर के घर समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर पकड़ने में जुटी 

वहीं गेटमैन ने बताया कि मालगाड़ी 22:27 मिनिट पर निकल रही थी जो लगभग आधी निकल चुकी थी। इसी दौरान पिकअप फाटक को तोड़ते हुए मालगाड़ी से जा टकराई। इस दौरान घंटो तक सागर बीना रोड पर जाम लगा रहा। मौके की जानकारी लगते ही पीडब्ल्यू आई प्रबल भारती, स्टेशन मास्टर एमडी मीणा, पॉइंट्स मैन जावेद खान,अन्य रेलवे स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और पिकअप वाहन को अन्य वाहन से बांधकर रेल पटरी से अलग किया।

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर के प्राइवेट हॉस्पिटल में गोली चलने से अटेंडेंट गंभीर रूप से घायल, अस्पताल के संचालक पर गोली मारने का आरोप, देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus