चंद्रकांत देवांगन, भिलाई. मृतक की पेंशन निधि पास करने के एवज में 15 हजार की रिश्वत लेते राज्य बीमा निगम के ब्रांच मैनेजर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. भिलाई स्टील प्लांट में हादसे में मौत के बाद परिजनों से शाखा प्रबंधक जीतराम शर्मा ने राशि पास कराने के नाम से घूस की मांग की गई थी. इसी दौरान सीबीआई ने दबिश दी और आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक शाखा प्रबंधक जीतराम शर्मा पीएफ के दस्तावेज पास करने के एवज में एक मृत कर्मचारी के परिजनों से रिश्वत मांग रहा था। पीएफ की रकम निकालने के लिए जीतराम लगातार आनाकानी कर रहा था और उसके एवज में पहले उसने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में 15 हजार रुपये देने पर पीएफ क्लियर करवाने की सहमति बनी थी। इसके बाद इसकी शिकायत सीबीआई दफ्तर में कर दी। जिसके बाद सीबीआई ने
प्रियदर्शनी परिसर स्थित पीएफ ऑफिस में दबिश दी.