अभिषेक मिश्रा, धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में HDFC बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी के का मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुरुद थाना पुलिस और सायबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी पर धारा 406, 409,420,467, 468,120 (बी) भादवि. के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

बता दें, HDFC बैंक शााखा कुरूद के शाखा प्रबंधक पीयुष राठौर ने 8 मई 24 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, कि HDFC बैंक कुरूद शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीकांत टेनेटी और उसके सहयोगी तेजेन्द्र साहू ने मिलकर बैंक के संपत्ति का दुर्पयोग किया है। पीयुष राठौर ने दोनों पर HDFC बैंक ग्राहकों के अकाउंट से धोखाधड़ी कर कुल 1 करोड़, चौरासी लाख, 4 हजार, 151 रुपये (1,84,04151/-) गबन करने के आरोप लगाए हैं।

इस मामले में पुलिस व सायबर टीम ने मुखबिर और टेक्नोलॉजी की मदद से आरोपी श्रीकांत टेनेटी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर धमतरी ले आई। 

पुलिस के पूछताछ में आरोपी श्रीकांत टेनेटी ने अपने सहयोगी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर HDFC बैंक ग्राहकों के अकाउंट से फंड ट्रांसफर के माध्यम से बिना सहमति के पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर, आनलाईन एवं चेक के माध्यम से निकाल कर आपस में बांटना स्वीकार किया। इसके साथ ही आरोपी ने धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से उसने रायपुर मोवा में प्लाट खरीदा और खुद के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपये बचत होना स्वीकार किया है। 

पुलिस ने पूछताछ में आरोप स्वीकार होने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। वहीं उसके साथी आरोपी तेजेन्द्र साहू की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में E-Way Bill की छूट खत्म, अब 50 हजार रुपए से अधिक का माल ले जाने पर करना पड़ेगा ई-वे बिल जेनरेट