स्पोर्ट्स डेस्क– सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न दो ऐसे दिग्गज क्रिकेटर हैं, जिनकी अपने समय में तूती बोलती थी, एक बल्लेबाजी का मास्टर ब्लास्टर, तो दूसरा गेंदबाजी का धुरंधर। सचिन तेंदुलकर के सामने जब शेन वॉर्न गेंदबाजी करते थे उस मुकाबले को हर कोई बड़े ही आनंद भाव से देखता था क्योंकि दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच उस समय टक्कर होती थी, जिसमें दोनों ही अपने अपने क्षेत्र के महारथी थे, टीम इंडिया से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए शेन वॉर्न कई मैच में आमने सामने हुए, और कई बार दोनों ही खिलाडियों के बीच गजब का कंपटीशन देखने को भी मिला।

 

अब सचिन और शेन वॉर्न को लेकर उस दौर में ही खेलने वाले और अपने स्पीड के लिए अलग पहचान रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बड़ी बात कही है। एक स्पोर्ट्स चैनल के कार्यक्रम में ब्रेट ली ने कहा है कुछ ऐसे मौके आते थे जब विकेट से आगे आकर वॉर्न को शॉर्ट गेंद करने के लिए सचिन मजबूर कर देते थे। कुछ मौकों पर वो बैकफुट पर जाकर गेंद का इंतजार करते थे और खूबसूरत शॉट खेलते थे, उन्होंने ये भी कहा कि वॉर्न को अपने इशारों पर ये नचाने जैसा था, शेन वॉर्न के साथ बहुत कम बल्लेबाज ही ऐसा कर पाते थे, क्योंकि वो बहुत ही प्रतिभाशाली थे लेकिन कई मौकों पर सचिन तेंदुलकर ऐसा करते थे।

इतना ही नहीं ब्रेट ली ने आगे भी कहा कि सचिन को आउट करने के लिए वॉर्न कई तरह के वैरिएशन भी अपनाते थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही उसका सही अनुमान लगाने में माहिर थे। जिसके चलते दुनियाभर को अपनी गेंदबाजी से परेशान करने वाले वॉर्न की सारी कोशिशें सचिन के सामने फेल हो जाती थीं।

सचिन की तारीफ में ब्रेट ली कहते हैं कि सचिन जिस चरग से गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही उसे पढ़ लेते थे और कई तरह की गेंदों को केलने के लिए अलग अलग तरह के कई तकनीक इस्तेमाल करते थे, वो लाजवाब था। वॉर्न कई बार हवा में गेंद को दिशा देने की कोशिश करते थे, तो कई बार नहीं, जब भी गेंद में वैरिएशन लाते थे सचिन उसे समझ लेते थे।

ब्रेट ली ने आगे कहा कि वॉर्न ने दुनियाभर में दूसरे बल्लेबाजों को परेशानी में डाला लेकिन सचिन दूरे बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंद का सही अनुमान लगाते थे, वॉर्न को इससे नफरत थी, वो वापस आकर कहते थे कि उसने सचिन को आउट करने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास किए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके।

गौरतलब कि क्रिकेट की पिच पर सचिन और वॉर्न के बीच तगड़ा कंपटीशन होता था शेन वॉर्न जहां सचिन की विकेट के लिए तरह तरह के वैरिएशन से गेंदबाजी करते थे तो सचिन तेंदुलकर वॉर्न के गेंदों पर अलग अलग तकनीक से अच्छे अच्छे शॉट लगाना चाहते थे और इसी दौरान दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला होता था जो फैंस का खूब मनोरंजन भी करता था।