Brazil Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) जैसा सड़क हादसा ब्राजील में भी हुआ है। ब्राजील में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 38 लोगों की मौत (38 people died) हो गई है। ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य (State of Minas Gerais) में बस और ट्रक के बीच टक्कर (collision between bus and truck) हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें जिंदा जलकर 38 लोगों की मौत (38 people died by burning alive) हो गई। इस दुर्घटना में 13 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें शहर टेओफिलो ओतोनी के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

चीन-पाकिस्तान से निपटने भारत को मिलने वाला है ‘ब्रह्मास्त्र’, AI से होगा कंट्रोल

यह हादसा तब हुआ जब बस का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई। यह जानकारी फायर विभाग के अधिकारियों ने दी, जिन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।

चुनाव नियमों में बड़ा बदलाव, अब आम लोगों को नहीं मिल पाएगी ये जानकारी, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

लोकल अधिकारियों ने बताया कि बस में 45 यात्री सवार थे जो साओ पाउलो से रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में ही इसका टायर फट गया और फिर ट्रक से टक्कर हो गई। इसके बाद एक कार भी आकर बस से टकरा गई, जिसमें कहा जा रहा है कि तीन यात्री सवार थे, जो बच गए. हादसा सुबह 4 बजे हुआ।

PM Modi Kuwait Visit: कुवैत पहुंचे पीएम मोदी, हुआ जोरदार स्वागत, रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला अल-बरौन और अब्दुल लतीफ अल-नेसेफ से की मुलाक़ात

BR-116 हाइवे पर हुआ हादस

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा ब्राजील के बीआर-116 हाईवे पर मिनास गेरैस में टेओफिलो ओटोनी के पास हुआ। हादसे में मारे गए लोगों के शवों और घायलों को बाहर निकाल लिया गया। एक अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है। जिसमें बस चालक भी शामिल है। फायर फाइटर्स के मुताबिक, उन्होंने क्षतिग्रस्त बस से 3 यात्रियों को बचाया है, जबकि चार घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PM Modi Kuwait Visit Live: कुवैत ने की वो मदद, जो सिर्फ भाई ही कर सकता है, आज मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान नजर आ रहा, ‘हाला मोदी’ इवेंट में बोले प्रधानमंत्री

घटना के बाद चालक फरार

वहीं इसी बीच ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया, इसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि टायर फटने के कारण साओ पाओलो से बाहिया जा रही बस, जिसमें 45 यात्री सवार थे, नियंत्रण खो बैठी और ट्रक से टकरा गई।

‘खतरे में बेंगलुरू, पुणे जैसे शहर’, नारायण मूर्ति ने जलवायु परिवर्तन की वजह से आने वाले सालों में शहरों पर पड़ने वाले बोझ को लेकर चेताया…

हादसे के बाद धू-धू कर जली बस

घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुचली हुई कार के ऊपर ट्रक चढ़ा हुआ है, इसका पहिया कार की छत पर है। मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर हुआ. हादसे के बाद की तस्वीरों में वाहन के मलबे देखे जा सकते हैं. बस में लगी आग की भी तस्वीर सामने आई, जिसमें बस धू-धू कर जलता नजर आ रहा है।

सड़क पर ट्रक से ग्रेनाइट का टुकड़ा गिरने के बाद हादसा

हालांकि, रॉयटर्स के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक से ग्रेनाइट का एक टुकड़ा सड़क पर गिर गया होगा, जिसके कारण टक्कर हुई। वहीं फायर डिपार्टमेंट अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिंक इंवेस्टिगेशन के बाद ही यह पता चल पाएगा कि असल में यह हादसा किस वजह से हुआ।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, CM फडणवीस ने अपने पास रखा ये मंत्रालय, अजित और शिंदे को मिला खास पोर्टफोलियाे?

ब्राजील में सड़क दुर्घटना

ब्राजील में सड़क दुर्घटनाओं की मृत्यु दर 2021 में 100,000 लोगों पर 15.7 थी, जो अर्जेंटीना में 8.8 की तुलना में काफी ज्यादा है। सड़क सुरक्षा को लेकर ब्राजील ने 2030 तक मौतों की संख्या आधी करने का लक्ष्य रखा है, जिससे 86,000 जीवन बचाने की कल्पना की गई है। सितंबर में इसी तरह की एक दुर्घटना में एक बस पलट गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।

‘आंबेडकर’ पर मचे घमासान में एलन मस्क की हुई एंट्री, कांग्रेस ने सनसनीखेज दावा करते हुए X पर लगाया गंभीर आरोप- Congress Accuses X

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m