कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल परिसर की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। सिंधिया के जयविलास पैलेस परिसर में बाउंड्री कूदकर एक संदिग्ध युवक के घुसने की खबर है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक महल परिसर की बाउन्ड्री वॉल कूदकर एक युवक को अंदर से बाहर आते देखा गया। युवक बाहर आते ही तेजी से भाग खड़ा हुआ। जिसकी जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी।

हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से एसपी अमित सांघी ने तुरंत ही सीएसपी रत्नेश तोमर के नेतृत्व में तीन थानों की टीम बनाकर जांच का आदेश दिया है। पुलिस की टीमें महल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगालने में लगी है इसके साथ ही संदिग्ध युवक की तलाश की जा रही है। मामले में सीएसपी रत्नेश तोमर ने कहा कि महल से अभी कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से CCTV कैमरे के जरिये आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

आपको बता दें जय विलास पैलेस परिसर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास के साथ ही एक म्यूजियम भी मौजूद है। म्यूजियम में राजघराने की बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहरें मौजूद हैं। जय विलास पैलेस की सुरक्षा का जिम्मा निजी कंपनी की सुरक्षा गार्डों के अलावा एसएएफ के जिम्मे भी है। यहां सुरक्षा के लिए एसएएफ जवान तैनात रहते हैं।

इसे भी पढ़ें ः खाकी ने पेश की मानवता की मिशाल, बुजुर्ग के शव को 2 किमी तक कंधे पर लादकर चला पुलिसकर्मी