रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुँचे केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.  भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के लोग हताश हैं और भाजपा में पूरा आत्मविश्वास है. इसी आत्मविश्वास के बूते हम छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतेंगे.  बीजेपी पूरे आत्मविश्वास से चुनाव लड़ रही है. इस आत्मविश्वास के बूते हम चुनाव जीतेंगे
-कांग्रेस गली से दिल्ली तक रहती थी, अब कांग्रेस सिमट गई है.

16 राज्यों से सिमटकर कांग्रेस 4 पर आ गई है तो बीजेपी 19 राज्यों में आ गई है. ये क्यों हो रहा है? ये इसलिए हो रहा है कि कांग्रेस से लोग हताश  कांग्रेस का आधार था गरीबी. गरीब का तबका पूर्ण रूप से कांग्रेस के साथ था. उन्हें याद ध्यान आया कि कांग्रेस गरीब के नाम पर वोट बैंक पॉलिटिक्स करती है. मोदी के जमाने मे अब लोगों को लगता है कि विकास सम्भव है. पीएम आवास का पैसे सीधे गरीबों के खातों में आ रहा है.  पहले केवल हरियाणा और पंजाब ही अनाज का भंडार होते थे आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भी अनाज के भंडार वाले राज्यों में शामिल है.  धान पर एमएसपी आज 2070 रुपये हो गया है. गरीब का बड़ा तबका कांग्रेस से बीजेपी में शिफ्ट हो गया.

 इसलिए इस बार हम ज्यादा वोटों से जीतेंगे. मोदी सरकार ने गरीबों की सभी आकांक्षाओं को पूरा किया है. 15 साल पहले जब हम सत्ता में आये थे तब महज 4 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन था आज 22 हजार मेगावाट हो गया है. खाद्यान्न उत्पादन दोगुना हो गया है. राज्य में स्कूल 60 हजार हो गए हैं. एमबीबीएस की सीट 1100 हो गई है. 176 आईटीआई खुल गए हैं. चौतरफा विकास हुआ है. इसलिए लोगों की आकांक्षाये बढ़ी है