नई दिल्ली- बीजेपी आलाकमान की ओर से बुलाई गई मुख्यमंत्री परिषद की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गई है. बैठक के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में बीजेपी शासित राज्यों से केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट तलब की गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने भी केंद्रीय योजनाओं के राज्य में क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर रिपोर्ट आलाकमान के सामने रखा है.

बताया जा रहा है कि देश के दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति बेहतर बताई गई है. छत्तीसगढ़ में सौभाग्य और उज्जवला योजना को लेकर देशभर में बेहतर काम हुआ है. इन योजनाओं की जमीनी रिपोर्ट से आलाकमान खुश है.

चुनावी रणनीति भी होगी

बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय योजनाओं के हालात की समीक्षा किए जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग से चर्चा करेंगे. इन तीनों ही राज्यों में चुनाव होने हैं, लिहाजा चुनावी नजरिए से बीजेपी संगठन की रणनीति पर रायशुमारी की जाएगी.

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में चौथी पारी के लिए 65 सीट जीतने का लक्ष्य प्रदेश संगठन को दिया है. लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह चुनावी रण में जीत के फार्मूले पर शाह से अहम चर्चा करेंगे.