मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए कैंडिडेट को चुनाव चिह्न आवंटित करने जा रहे अशोकनगर नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर (Ashoknagar Naib Tehsildar Mastram Gurjar) सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं। हादसे में अशोकनगर नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर बाल-बाल बच गए घटना में नायब तहसीलदार सहित तीन कर्मचारी घायल हो गए। एक कर्मचारी की हालत गंभीर है। घटना के बाद सभ घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर समेत कर्मचारियों को दखने के लिए एसडीएम रवि मालवीय (SDM Ravi Malviya) सहित राजस्व अमला भी अस्पताल पहुंचा है। 

इसे भी पढ़ेः नाबालिग के साथ बर्बरताः पैसों की चोरी करते पकड़ाया तो चप्पलों की माला पहना कर लोगों ने निकाला जुलूस, ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है आरोपी

दरअसल अशोकनगर नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर अपने तीन कर्मचारियों के साथ कार से चुनान चिह्न आवंटित करने राजपुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बाइक को बचाने के चक्कर में कार सड़क से उतरकर खेत में पलट गई।

इसे भी पढ़ेः मुबारक हो बेटी हुई है: बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न आजतक नहीं देखा होगा, ये उन लोगों के लिए सीख जो बेटियों से करते हैं नफरत और उन्हें समझते हैं ‘बोझ’, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो

घटना में अशोकनगर नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर समेत तीन कर्मचारी घायल हो गए। जिसमें से एक कर्मचारी की हालत गंभीर है। घायलों के देखने के लिए एसडीएम रवि मालवीय भी अस्पताल पहुंचे। एसडीएम ने चुनाव कार्य प्रभावित ना हो इसलिए दूसरी टीम को राजपुर रवाना किया है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: पैरामेडिकल छात्रों ने की विधानसभा का घेराव करने की कोशिश, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus