बिलासपुर-महासमुंद जिले की बहुचर्चित जलकी जमीन घोटाला मामला अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पहुंच गया है.इस मामले पर कांग्रेस नेता किरणमयी नायक द्वारा दायर की गई जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.आज इस मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर पूरे मामले पर जवाब मांगा है.याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने पैरवी की.

याचिकाकर्ता किरणमयी नायक ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर जमीन की अवैध खरीदी के आरोप लगे हैं और इस संबंध में विस्तृत मीडिया रिपोर्ट्स भी प्रकाशित हुई थी,लेकिन इस मामले पर राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.किरणमयी नायक ने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होनें एन्टी करप्शन ब्यूरो और मुख्य सचिव से भी की थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होनें हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है.