रायपुर। टिकरापारा थाना के करीब चोरों ने छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की जानकारी न थाने वालों की हुई और न पुलिस गस्त टीम को. घटना सिद्धार्थ चौक की है. जहां 20 साल पुराने छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोला है. घटना स्थल को देखकर लगता है कि चोरों ने बहुत इत्मिनान से वारदात को अंजाम दिया. क्योंकि ताला को कटर से काटकर शटर खोला गया है, फिर सीसीटीवी को तोड़ा गया, कई आलमारियों को तोड़ा गया. मतलब डेढ़ से दो घंटे तक चोरों ने खूब उत्पात मचाया. और लाखों के जेवरात चुरा ले गए.

काम करने वाले स्टॉप पर शक नहीं
घटना की जानकारी ज्वेलर्स शॉप संचालक को तब हुई जब वे सुबह 7 बजे दुकान पहुँचे.  संचालक संतोष अग्रवाल के मुताबिक सुबह 7 बजे मेरे स्टाफ ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. दुकान पहुंच तो दुकान का साइड तरफ शटर टूटा हुआ था. ताले और कांच टूटे हुए है. समान बिखरा हुआ था. ग़ैलरी में जहां पर शटर टूटा हुआ है वही पर लगे 2 सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया है. 1997 से मेरी दुकान है. आज तक ऐसी घटना नही हुई थी. मुझे मेरे काम करने वाले किसी भी स्टाफ पर शक नही है.

दुकान के ऊपर मकान, किरायेदारों से पूछताछ होगी
वहीं मौके पहुँची पुलिस की टीम ने दुकान की छानबीन कर कुछ सबूत इक्कठा कर लिए हैं. सीएसपी कृष्ण पटेल ने कहा कि सुबह सूचना मिली कि ज्वेलर्स का दुकान टूटा है. मौके पर आने से देखा गया कि दुकान का कांच टूटा हुआ था.  समान पूरा बिखरा हुआ था. जहां पर चोरी हुई है वहां पूरा मकान है. नीचे दुकान है और ऊपर में किराए से लोग रहते है. कल रात से यहां किनका आना जाना हुआ यह सब देखा जा रहा है. यहां पर रहने वाले लोगो से पूछताछ होगी.  दुकान के अंदर फिंगर प्रिंट मिल सकता है. दो सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया है. वहां से भी सबूत मिल सकते है.