रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया है. सरकार ने सुकमा में पदस्थ एसपी जितेन्द्र शुक्ला का तबादला पीएचक्यू रायपुर किया है. वहीं उनकी जगह डीएस मरावी को सुकमा एसपी बनाया गया है. मरावी इससे पहले CTZW कॉलेज कांकेर में सेनानी के पद पर पदस्थ थे.

आपको बता दें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में अधिकारियों का तबादला जारी है. चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जाना है जो किसी जगह में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.