रायपुर। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की जान खतरे में है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कहा कि उन्हें सुरक्षा दीजिए, जान खतरे में हैं. हालांकि उन्होंने इन सबके बीच एक बार फिर मुकेश गुप्ता के खिलाफ कई दस्तावेज सौपे हैं.

ननकीराम कंवर को मुख्यमंत्री को सौपे दस्तावेज में बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कंवर ने इन दस्तावेजों के आधार भी मुकेश गुप्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. आपको बता दे कि इससे पहले भी दो बार भूपेश बघेल से मिलकर कंवर गुप्ता के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत पर गुप्ता के खिलाफ जांच करा रहे हैं.

इसके साथ ही गुप्ता के खिलाफ नान मामले में ईओडब्ल्यू की जांच भी जारी है. ईओडब्ल्यू ने  गुप्ता के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किए हैं. वहीं उन्होंने पूछताछ के लिए 4 बार अब तक नोटिस भी भेजे जा चुके हैं.  ऐसे में ननकी राम कंवर की एक और शिकायत से मुकेश गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ सकती है.