रायपुर. राजधानी में लगातार सामने आ रहे पीलिया के मद्देनजर हाईकोर्ट के सीजे ने कहा है कि मोवा के नहरपारा में रह रहे लोगों को 48 घंटे के भीतर शिविर में शिफ्ट किया जाए. और इन लोगों का स्वास्थ्य जांच और खाने पीने का इंतजाम किया जाए. गौरतलब है कि इस इलाके में दूषित पानी की सप्लाई के चलते बड़े पैमाने में लोग पीलिया से पीड़ित हो गए हैं. यहां 6 लोगों की मौत भी पीलिया के चलते हो चुकी है.
पिछले कई दिनों से बनी हुई है समस्या
रायपुर में मोवा समेत कुछ और इलाके में पीलिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नगर निगम प्रशासन इससे निपटने के दावे करता रहा है लेकिन इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं दिखाई पड़ी. अब हाईकोर्ट के सीजे ने इस पर बड़ा फैसला दिया है.
हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर की टीम ने किया था दौरा
हाईकोर्ट ने रायपुर और बिलासपुर में दूषित पेयजल के संबंध में 3 सदस्यीय न्यायमित्रों की टीम गठित की थी इस टीम ने हाल ही में रायपुर के मोवा इलाके में दौरा किया था . इस दौरान ये टीम मोवा क्षेत्र में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में भी गई थी जहां बताया गया था कि कुल 223 सेम्पल लिये गये जिनमें से 104 में पीलिया पाया गया ।