रायपुर- राज्य शासन ने विवादित आईपीएस उदय किरण को तत्काल प्रभाव से महासमुंद से हटाने का आदेश जारी किया है. उदय किरण को एसटीएफ बघेरा,दुर्ग में सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ किया गया है. महासमुंद विधायक के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले में उदय किरण और पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही थी और सत्ता पक्ष के ही कई लोगों ने मुख्यमंत्री से उदय किरण की शिकायत कर कठोर कार्रवाई की मांग की थी.

आपको बता दें कि महासमुंद से पहले बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान भी उदय किरण का विवादों से नाता रहा. उन्होनें वहां भी जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया था और बाद में कोतवाली थाने में एक पत्रकार को बुरी तरह पीटा था,जिसे इलाज के लिये अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था.इस घटना के बाद बिलासपुर प्रेस क्लब ने उदय किरण के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया था,जिसके बाद राज्य शासन ने उदय किरण को बिलासपुर से हटाकर महासमुंद में कुछ महीने पहले पदस्थापना दी थी.

सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होने वाला है. महासमुंद विधायक विमल चोपड़ा ने सरकार से शिकायत में ये कहा था कि यदि उदय किरण पर कार्रवाई नहीं की जाती है,तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.इसलिये माना जा रहा है कि विधानसभा में किरकिरी से बचने के लिये राज्य सरकार ने उदय किरण के खिलाफ ये कार्रवाई की है.