रायपुर. शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया. मुख्य सचिव ने कहा कि एक टीम मध्यप्रदेश के संविलियन मॉडल के अध्यन के लिए जाएगी. मंत्रालय में शाम 4.15 बजे हाई पावर कमेटी के साथ शिक्षाकर्मी संघ की बैठक शुरू हुई. इस बार बैठक में शिक्षाकर्मी नेताओं के निशाने पर कमेटी के सभी बड़े अधिकारी रहे. संघ पहले से बैठक की तैयारी करके पहुँचा था. शिक्षाकर्मी प्रांत संचालकों ने बैठक से पूर्व मुख्य सचिव के सामने अपना एजेण्डा रखा.

शिक्षाकर्मी संघ के संचालकों ने मुख्य सचिव के समक्ष पुरजोर तरीके से पहली मांग संविलियन की उठाई .  साथ ही संघ के नेताओं ने इस बात भी नाराजगी जाहिर की है कि बार-बार हाईपावर कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है. आखिर क्यों कमेटी संविलियन के मुद्दे पर अपना निर्णय नहीं दे रही है. जबकि शिक्षाकर्मियों की पहली शर्त ही संविलियन है.