हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चलने के बाद भी उसके हौसले बुलंद है। मामा के बुलडोर के खौफ के मुकाबले आपरािधक गतिविधियों में पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। अपराधों की रोकथाम के लिए महू बम कांड के बाद पुलिस ने घर घर सर्चिंग अभियान चलाया। इस सर्चिंग अभियान में पुलिस ने एक घर से 10 जिंदा बम जब्त किए। जब्त बमों को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर डिफ्यूज कर दिया है।

वहीं विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ जारी है। पूछताछ में और अहम खुलासे हो सकते हैं।

इधर इंदौर पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में 4 जगह जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 1 लाख 97 हजार रुपए नकद ताशपत्ती पुलिस ने बरामद किया है। खजराना थाना क्षेत्र में तीन जगह 5 आरोपियों को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। वहीं शहर के किशनगंज थाना क्षेत्र में जुआ खेलते सात आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट में कार्रवाई की है।

तेल की लूट का VIDEO: पाम तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर मवेशियों को कुचलते हुए गड्ढे में पलटा, लोग बाल्टी भर-भरकर घर ले गए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus