हेमंत शर्मा. रायपुर. माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 10 अपचारी बालक फरार हो गए हैं. फरार अपचारी बालकों ने फ़िल्मी स्टाईल में एक्जास पंखे का ग्रिल काटकर भागने की वारदात को अंजाम दिया है.
इस संबंध में माना थाना प्रभारी जीतेन्द्र ताम्रकार का कहना है कि बाल संप्रेक्षण गृह में ग्रिल काटने का हथियार कैसे आया, इसकी जाँच की जाएगी. फ़िलहाल मामला पंजीबद्ध कर विस्तृत तस्दीक की जाएगी.