रायपुर। राजधानी रायपुर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनना तय हो चुका है. क्योंकि 7 में से 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है. निर्दलीय पार्षद आज कांग्रेस पार्षदों की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास पहुँचे. निर्दलीय पार्षदों को लेकर विधायक विकास उपाध्याय और महापौर पद की दावेदारी कर रहे एजाज़ ढेबर लेकर पहुँचे.

सीएम हाउस के बाहर हुआ विवाद 
इधर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुँचे कांग्रेस नेताओं के साथ सीएम हाउस की सुरक्षाकर्मियों का विवाद हो गया. कांग्रेस पार्षदों के साथ वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित अन्य नेता भी मौजूद थे. सुरक्षाकर्मियों ने वहाँ मौजूद नेताओं को हटाने लगे जिससे यह विवाद हुआ. सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार कांग्रेस नेता बेहद नाराज़ है. सत्यनारायण शर्मा इस बर्ताव के लिए अपनी गहरी नाराज़गी जाहिर की है.