रायपुर. दर्जनभर घरों में आग लगने की सूचना मिल रही है. दमकल की गाड़ियाँ और पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो चुकी है. जानकारी के अनुसार आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत नरियरा गांव के दर्जनभर घरों में भीषण आग लग गई. आग जमकर फैलती जा रही है. आरंग टीआई से इस संबंध में बातचीत की गई तो उनका कहना था कि अभी-अभी आरंग के नरियरा गांव में आग लगने की सूचना मिली है.
वे वहां पहुँचने के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक बाँस की झाड़ी में दावानल के चलते आग लग गई है. भीषण आग ने 5 से अधिक झोपड़ीनुमा घरों को चपेट में ले लिया है. प्राथमिक सूचना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दर्जनभर से अधिक घर आग के चपेट में है. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है.