कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में बदमाश बेखौफ है। प्रदेश के जबलपुर में बेखौफ बदमाशों ने रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। समाचार के लिखे जाने तक गोली मारने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बड़ी खबरः परीक्षा में लापरवाही पर 67 प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई, सभी को शोकॉज नोटिस जारी

दरअसल घटना सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र की है जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े रेत कारोबारी चिंटु ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना से एक बार फिर प्रदेश में खनन माफिया का करतूत सामने आई है। सरकार के लाख दावे के विपरित प्रदेश में रेत, मरुम खन माफियाओं का बोलबाला है। इस घटना को खनन माफियाओं में आपसी प्रतिद्वंदी से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H