सुशील सलाम, कांकेर। आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल कांकेर के कोतवाली थाना इलाके के सिंगारभाट में नेशनल हाईवे पर एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और स्कूल वैन जलकर खाक हो गया.
राहत की बात ये रही कि घटना के वक़्त वैन में बच्चे सवार नहीं थे. बताया जा रहा है कि चलते-चलते स्कूली वैन बंद हो गई थी, जिसे ड्राइवर ने रास्ते में खड़ा कर दिया और खराबी देखने लगा. तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने से गाड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
वैन के चालक कुलदीप मरकाम ने बताया कि वो गाड़ी को लेकर केंद्रीय विद्यालय जा रहा था.