राकेश कन्नौजिया. बलरामपुर. कोर्ट में पेशी के बाद कैदियों को लेकर वापस लौट रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार गाड़ी एक बाइक चालक को बचाने के फेर में पलटी है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल पसर गया है.
कई कैदी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. एक कैदी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. वही गाड़ी के चपेट में आये बाइक चालक के पीछे सवार व्यक्ति का पैर फ्रैक्चर हो गया है. अन्य कई कैदी भी लहूलुहान हो चुके हैं. बसंतपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक चालक की मौत हो गई है. बाइक के पीछे बैठे शख्स की पैर फ्रैक्चर हो गया है. घायल कैदियों को आनन-फानन नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया है.