सुरेन्द्र रामटेके. डौंडीलोहारा (बालोद). खेत देखने जा रहे किसान को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किसान का नाम अरजदास साहू बताया जा रहा है.

दुर्घटना डौंडीलोहारा मुख्यमार्ग पर ग्राम जेवरतला के पास होने की जानकारी मिल रही है. देवरी बंगला थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की पतासाजी में जुट चुकी है.

बताया जा रहा है कि किसान अरजदास मानसून आने के बाद खेती-किसानी की तैयारी करने के उद्देश्य से खेत की ओर पैदल ही रवाना हुआ था. रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने किसान की जान ही ले ली.

तेज रफ़्तार वाहन ने किसान को काफी दूर तक घसीटते हुए रौंद डाला है. गांव में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर है. डौंडीलोहारा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.